लखनऊ में बिक रही है प्रतिबंधित पॉलीथीन - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Tuesday, August 27, 2019

लखनऊ में बिक रही है प्रतिबंधित पॉलीथीन

लखनऊ प्रतिबंधित होने के बाद भी लखनऊ में चोरी-छिपे पॉलीथीन बिक रही है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ के डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। उन्होंने लखनऊ के 10 थाना क्षेत्र में आने वाले मैजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारियों से बुधवार तक शासन को रिपोर्ट मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने 12 अगस्त को भी इस संबंध में पत्र लिखा था। दोबारा लिखे गए पत्र में अवनीश अवस्थी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि लखनऊ में पालीथीन की बिक्री समाप्त करने और इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जांच में सामने आया है कि चौक में प्लास्टिक वाली गली, ठाकुरगंज, कैसरबाग, अलीगंज, अमीनाबाद, आशियाना, नगराम, गोसाईगंज, मलिहाबाद और काकोरी में चोरी-छिपे प्रतिबंधित प्लास्टिक बिक रही है। जानकारी मिली है कि यहियागंज स्थित बालाजी ट्रेडर्स, रकाबगंज के सूरज वर्मा, नेहरू क्रॉस के राम कुमार, राम किशोर, मलिहाबाद में पोस्ट ऑफिस के पास नवीन, राजन लाल और राजेश गुप्ता, अमीनाबाद में हाफिज जी पन्नी वाले और मौलवीगंज में आदिल पन्नी स्टोर में अब तक पॉलीथीन का व्यापार हो रहा है। यहियागंज में पालीथीन वाली गली से बहुत शिकायतें आ रही हैं। अगर इस गली में प्रतिबंधित पालीथीन की बिक्री मिली तो सीओ चौक और इलाके के मैजिस्ट्रेट सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। 31 अगस्त के बाद की बिक्री हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीएसटी बिल से आ रही पालीथीन अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि जीएसटी के ई-वे बिल में पालीथीन बिक्री का कोड-3923 है, इसके जरिए ही व्यापारी पालीथीन ला रहे हैं। इसके बावजूद जीएसटी विभाग ने अब तक कोई ऐक्शन नहीं लिया और न ही गृह विभाग को सूचित किया। उन्होंने जीएसटी विभाग के अपर आयुक्त को बुलाकर कार्रवाई की हिदायत दी है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/30FG9u8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here