बैक टू बैक 5 सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं डायरेक्टर, दामन पर नहीं है 1 भी दाग - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Monday, October 23, 2023

बैक टू बैक 5 सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं डायरेक्टर, दामन पर नहीं है 1 भी दाग

मुंबई. बॉलीवुड के ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं जिन्होंने अपने करियर में दर्जनों फिल्में बनाईं. लेकिन इनमें से कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर पाती हैं. कई डायरेक्टर्स ऐसे भी हैं जो अपने पूरे करियर में 1 हिट को तरस रहे हैं. वहीं बॉलीवुड में 1 ऐसे भी डायरेक्टर हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठाने की गारंटी हैं. इन डायरेक्टर ने अपने करियकर में 5 फिल्में बनाईं हैं. इन 5 फिल्मों से ही 1600 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है. इतना ही नहीं इनके दामन पर 1 भी फ्लॉप फिल्म का दाग भी नहीं लगा है. अब ये डायरेक्टर अपने फिल्मोग्राफी में 6वीं फिल्म लाने जा रहे हैं. साथ ही इस फिल्म के साथ सुपरहिट फिल्मों का छक्का भी लगाने को तैयार हैं. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर 'राजकुमार हिरानी' (Rajkumar Hirani) की. 20 नवंबर 1962 को महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे राजकुमार हिरानी बेहद जहीन किस्म के इंसान हैं. धीमी आवाज, नर्म लहजा और मीठी मुस्कान के मालिक राजकुमार हिरानी ने बतौर फिल्म एडिटर अपने करियर की शुरुआत की थी.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/kzIDSEG

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here