
धनबाद जागरण संवाददाता धनबाद सैमसंग इनोवेशन अवॉर्ड 2020 में आइआइटी आइएसएम की टीम ने बाजी मारी है। इनोवेशन अवॉर्ड का आयोजन आइआइटी आइएसएम व सैमसंग आर एंड डी बैंगलुरू ने संयुक्त रूप से किया था। सैमसंग ने आइआइटी आइएसएम को 10 वें वर्ष के संस्करण के लिए मेजबान के रूप में चुना था। विजेताओं को नकद पुरस्कार एक लाख 80 हजार और 50 हजार रुपये दिया गया।
from Jagran Hindi News - jharkhand:dhanbad https://ift.tt/38f772h
No comments:
Post a Comment