पहले दो शो रहे खाली, तीसरे में दो दर्शक...उम्मीद बाकी है कि फिर लौटेगी रौनक - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Friday, October 16, 2020

पहले दो शो रहे खाली, तीसरे में दो दर्शक...उम्मीद बाकी है कि फिर लौटेगी रौनक

लखनऊ कोरोना वायरस के बीच सात महीने बाद गुरुवार को खुले सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या न के बराबर रही। पहले दिन तीन मल्टीप्लेक्स ही खुले। अन्य सिनेमा हॉल मालिकों ने शुक्रवार को फिल्में दिखाने का फैसला बरकरार रखा। इस बीच कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत मल्टीप्लेक्स में पुख्ता इंतजाम दिखे। मल्टीप्लेक्स में शुरुआती शो खाली रहने के साथ ही बाद के शो में भी महज दो दर्शक ही फिल्म देखने पहुंचे। निशातगंज स्थित उमराव सिनेमा हॉल में सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कर्मचारी मुस्तैद रहे। बीबीडी स्थित आईनॉक्स में भी कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरा पालन किया गया था। गोमतीनगर स्थित रिवर साइड मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स में पहले दो शो एकदम खाली रहे। इसके बाद तीसरे शो में महज दो दर्शक ही पहुंचे। शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे शो यूपी सिनेमा एक्जीबिटर्स फेडरेशन के प्रेजिडेंट व उमराव आईनॉक्स सिनेमा के डायरेक्टर मालिक आशीष अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन दर्शक आने की उम्मीद थी भी नहीं। धीरे-धीरे दर्शक बढ़ेंगे। नॉवेल्टी, शुभम सिनेमा शुक्रवार से खुलेंगे। नॉवेल्टी नेमा के मैनेजर राजेश टंडन और शुभम सिनेमा के मैनेजर दिनेश कुमार ने बताया कि पूरी तैयारी कर ली गई है। अब शुक्रवार से नियमानुसार शो शुरू होंगे। सीएम योगी का जताया आभार सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स की छह महीने की लाइसेंस फीस माफ कर दी गई है। यूपी सिनेमा एग्जीबिटर्स फेडरेशन के प्रेजिडेंट आशीष अग्रवाल ने फैसले के लिए सीएम का आभार जताया है। महामंत्री सोवेंदर पाल सिंह और वरिष्ठ सदस्य राजेश टंडन ने फैसले को राहत भरा बताया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/341ywlI

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here