दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो की मौत - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Sunday, October 11, 2020

दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो की मौत

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के बदरपुर के मोलड़बंद में शनिवार शाम चार मंजिला बिल्डिंग में रह रहे 18 परिवारों के लिए बनाए गए की सफाई करने उतरे तीन में से दो लोगों की की वजह से हो गई। मृतकों में एक बिल्डिंग मालिक है। वह सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो लोगों के बेहोश होने के बाद उनकी जानकारी लेने के लिए टैंक में नीचे उतरे थे। लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि मृतकों में बिल्डिंग मालिक सतीश चावला (40) और सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर देवेंद्र शामिल हैं। देवेंद्र भी इसी इलाके में रहते थे। दोनों को टैंक से निकालकर अपोलो अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था। यह एक प्राइवेट चार मंजिला बिल्डिंग है। जिसके सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए मालिक सतीश ने मनोज नाम के शख्स को ठेका दिया था। घायल हुए शख्स का नाम मनोज है। पुलिस ने बताया कि इस बारे में शनिवार शाम 4:45 बजे कॉल आई थी। कॉल में बताया गया था कि मोलड़बंद के एफ ब्लॉक की गली नंबर-1 में सेप्टिक टैंक में तीन आदमी गिर गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर बदरपुर थाना पुलिस पहुंची। फायर डिपार्टमेंट के लोगों को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि टैंक से मनोज नाम के आदमी को निकालकर पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है। दो अंदर ही हैं। फिर टैंक में बेहोश पड़े देवेंद्र और सतीश को भी निकाला गया। अपोलो अस्पताल ले जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि यहां चार टैंक थे। सुबह से शाम तक तीन टैंक साफ कर लिए गए थे। चौथे टैंक को साफ करने के लिए देवेंद्र इसमें उतरा। कुछ देर तक वह बाहर नहीं आया तो इसे देखने ठेकेदार मनोज टैंक के अंदर उतर गए। मनोज के बाहर न आने पर इन दोनों को देखने के लिए मकान मालिक सतीश टैंक में उतरे। यह सब वहां के लोग देख रहे थे। फिर यह तीनों भी काफी देर तक वापस नहीं आए और न ही इनकी कोई आवाज आई तो लोगों ने पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/30ShWTF

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here