2022 की तैयारी में जुटी 'अखिलेश की सेना', सपा ने उम्मीदवारों से मांगा बॉयोडेटा - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Monday, October 19, 2020

2022 की तैयारी में जुटी 'अखिलेश की सेना', सपा ने उम्मीदवारों से मांगा बॉयोडेटा

लखनऊ उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने संगठन के साथ ही विधानसभावार चेहरों के चयन की कवायद भी शुरू कर दी है। सपा से टिकट के लिए दावेदारी जता रहे कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय में अपना बॉयोडेटा जमा करने को कहा है। उनका दम परखने के बाद पार्टी नाम तय करेगी। उम्मीदवारी के लिए दावेदारी सोमवार से की जा सकेगी। दावेदारी के लिए पार्टी ने दावेदारों को पर्याप्त वक्त दिया है। आवेदन अगले साल 26 जनवरी तक लिए जाएंगे। इन्हें पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर जमा करना होगा। मौजूदा विधायकों के टिकट सुरक्षित! फिलहाल पार्टी ने यह संकेत दिया है कि मौजूदा विधायकों के टिकट सुरक्षित रहेंगे। 2022 में सीटिंग विधायकों को ही जनता के भरोसे की कसौटी पर कसा जाएगा। पार्टी ने कहा है कि जहां पर पार्टी के विधायक है, उन सीटों पर प्रत्याशियों के लिए आवेदन नहीं लिया जाएगा। उपचुनाव वाली सीटों पर भी फिलहाल दावेदारी पर रोक रहेगी। अखिलेश ने उम्मीदवारी के साथ ही संगठन के भी कील-कांटे दुरुस्त करने पर जोर दिया है। ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक संगठन का गठन करने और उसमें सबकी भागीदारी रखने पर काम शुरू कर दिया गया है। सपा मुखिया ने नेताओं व कार्यकर्ताओं को अभी से जनता के बीच अपनी मौजूदगी को और बढ़ाने व सघन जनसंपर्क के निर्देश दिए हैं। हर जिले में आज ज्ञापन देगी सपा प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सपा सोमवार को सभी जिलों में डीएम के जरिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपेगी। उपचुनाव वाले जिले इसमें शामिल नहीं है। पार्टी ज्ञापन के जरिए राज्यपाल से प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए संवैधानिक हस्तक्षेप की मांग करेगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/34biXYI

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here