टीम नड्डा में फिर दिखा UP का दम, जानें इन चेहरों पर दांव क्यों? - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Sunday, September 27, 2020

टीम नड्डा में फिर दिखा UP का दम, जानें इन चेहरों पर दांव क्यों?

लखनऊ बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर यूपी का दमखम दिखा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी से जिन्हें मौका दिया है, उनमें आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरण का भी पूरा खयाल रखा गया है। कई नए चेहरों को राष्ट्रीय टीम में पहली बार मौका मिला है तो कई पुरानों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। सांसदों पर जताया भरोसा जेपी नड्डा ने अपनी टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया है। धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है। यूपी से सबसे ज्यादा पदाधिकारी बनाए गए हैं, इनमें जातीय समीकरण का खयाल रखा गया है। पढ़ें: नई टीम में जाति समीकरण राजकुमार चाहर जाट बिरादरी से हैं और हाल ही में आए किसान बिल को लेकर सबसे ज्यादा विरोध जाट बेल्ट में ही देखने को मिल रहा है। इस वजह से चाहर को किसानों को संभालने की जिम्मेदारी मिली है। कुर्मी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली रेखा वर्मा और ब्राह्मण चेहरे के रूप में हरीश द्विवेदी को जिम्मेदारी मिली है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल का है। कभी यूपी बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे राजेश अग्रवाल अब राष्ट्रीय टीम में इसी पद पर आ गए हैं। राजेश अग्रवाल को उम्रदराज होने की वजह से प्रदेश सरकार में मंत्री पद से हटा दिया गया था। विवादों में रहा है नाम राष्ट्रीय टीम में शामिल नेताओं का विवादों में भी नाम आ चुका है। रेखा वर्मा का नाम जहां सिपाही को थप्पड़ मारने में आया था जबकि वह महोली के विधायक शशांक त्रिवेदी से भी भिड़ गई थीं। बाद में प्रदेश नेतृत्व को बीच-बचाव करना पड़ा था। वहीं हरीश द्विवेदी प्रदेश सरकार के खिलाफ बस्ती में धरने पर बैठ चुके हैं। कई पुरानों को नहीं मिला मौका बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में इस बार डॉ. अनिल जैन का न होना हैरानी भरा है। अनिल यूपी में काफी सक्रिय भी रहते हैं। वहीं, किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त और मंत्री दारा सिंह चौहान को भी जगह नहीं मिली है। कभी यूपी के प्रभारी रहे राजस्थान के ओपी माथुर भी टीम से बाहर हैं। हालांकि, पहली बार यूपी के सांसद बने सैयद जफर इस्लाम को यहां के कोटे से राष्ट्रीय टीम में प्रवक्ता बनाया गया है। वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। यूपी से विनोद सोनकर, गौरव भाटिया, शिव प्रकाश, सुधांशु द्विवेदी भी टीम में शामिल हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3j9aI4v

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here