कोविशील्डः शुरू हुआ ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Saturday, September 26, 2020

कोविशील्डः शुरू हुआ ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल

मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सरकारी द्वारा संचालित केईएम अस्पताल में ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित कोरोना की वैक्सीन का मानव परीक्षण (ह्यूमन ट्रायल) किया जाएगा। केईएम अस्पताल के डीन ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन का अस्पताल में तीन व्यक्तियों पर मानव परीक्षण किया जाएगा। डीन ने बताया कि वैक्सीन के परीक्षण के लिए हमने 13 लोगों की स्क्रीनिंग की है। इनमें से तीन लोगों पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। इसके अलावा एक अन्य शख्स को मानक परीक्षण प्रक्रिया के तहत प्लेसबो दिया जाएगा। गौरतलब है कि केईएम मुंबई का पहला अस्पताल है, जहां कोरोना की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किया जाएगा। यह ट्रायल शनिवार से शुरू होगा। बताया गया कि वैक्सीन को पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में बनाया गया है। अमेरिकी कंपनी ने भी शुरू किया ट्रायल बता दें कि इससे पहले मशहूर दवा कंपनी जॉनसन ऐंड जॉनसन ने कोरोना वायरस वैक्‍सीन के फेज-3 ट्रायल शुरू करने का दावा किया है। कंपनी ने बताया कि शुरुआती स्‍टेज में वैक्‍सीन ने पॉजिटिव रिजल्‍ट्स दिए हैं। फेज 3 ट्रायल में वैक्‍सीन को 60,000 लोगों पर आजमाया जाएगा। इसके लिए अमेरिका और बाकी दुनिया में 200 जगहें चुनी गई हैं। इसी के साथ, जॉनसन ऐंड जॉनसन की वैक्‍सीन दुनिया की दसवीं ऐसी कोरोना वैक्‍सीन बन गई है जो फेज 3 ट्रायल में पहुंची हैं। यह अमेरिका की यह चौथी ऐसी वैक्‍सीन है। कंपनी 'नॉट फॉर प्रॉफिट' के तहत यह वैक्‍सीन डिवेलप कर रही है। उसने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 2021 की शुरुआत तक इसे इमर्जेंसी अप्रूवल मिल जाएगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3kLoif1

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here