बीजेपी की नई टीम में दोगुने हुए प्रवक्ता, मीनाक्षी लेखी लिस्ट से बाहर - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Sunday, September 27, 2020

बीजेपी की नई टीम में दोगुने हुए प्रवक्ता, मीनाक्षी लेखी लिस्ट से बाहर

नई दिल्ली देशभर में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने पर बल देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई नैशनल टीम में प्रवक्ताओं की संख्या दोगुनी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार को बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम का ऐलान किया, जिसमें समाज के सभी वर्गों, धर्मों और क्षेत्रों के नेताओं को जगह देने की कोशिश की गई है। बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में महिलाओं की संख्या भी 8 से बढ़ाकर 13 कर दी गई है, जिनमें से पांच उपाध्यक्ष और तीन राष्ट्रीय सचिव नियुक्त की गई हैं। पार्टी ने प्रवक्ताओं की सूची का विस्तार करते हुए 23 नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इस बार तीन महिलाएं पार्टी की प्रवक्ता बनाई गई हैं। पिछली बार एक महिला को प्रवक्ता बनाया गया था। अनिल बलूनी को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। साथ ही वह पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख के पद पर बने रहेंगे। विभिन्न पृष्ठभूमियों और धर्मों का प्रतिनिधित्व करने वाले नगालैंड से लेकर पंजाब तक के पूर्व कैबिनेट मंत्रियों और नेताओं को प्रवक्ताओं की सूची में शामिल किया गया है। मीनाक्षी लेखी प्रवक्ताओं की सूची से बाहर प्रवक्ताओं की सूची से मीनाक्षी लेखी को बाहर कर दिया गया है। नए प्रवक्ताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसदों में अपराजिता सारंगी, हिना गावित, राजू बिष्ट और राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं। पहले से प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी निभा रहे सैयद शाहनवाज हुसैन, सुधांशु त्रिवेदी, संबित पात्रा, राजीव प्रताप रूडी, नलिन कोहली, टॉम वडक्कन और गोपाल कृष्ण अग्रवाल को बरकरार रखा गया है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3cxONlf

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here