राजधानी में कोरोना ने तोड़ा रेकॉर्ड, मिले 64 नए संक्रमित - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Thursday, June 25, 2020

राजधानी में कोरोना ने तोड़ा रेकॉर्ड, मिले 64 नए संक्रमित

लखनऊ यूपी की राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के सभी रेकॉर्ड टूट गए। महज 24 घंटे में 64 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जो अब तक सर्वाधिक है। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 892 हो गया है। इस बीच एक ही दिन में 22 नए कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए, जो अब तक का रेकॉर्ड है। सबसे ज्यादा बनने वाले कंटेनमेंट जोन की संर्वाधिक संख्या है। एक ही परिवार में 8 मरीज नए मरीजों में सबसे ज्यादा 25 जवान 10वीं बटालियन पीएसी के हैं। वहीं, हजरतगंज की प्रमिका लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के 11 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं तो इंदिरानगर सेक्टर 16-17 में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा इस इलाके में दो मरीज और मिले हैं। यहां भी मिले संक्रमित पराग रोड स्थित एलडीए कॉलोनी में 5, मवैया में 3, गौतमपल्ली में 2, महानगर में 2 और मौलवीगंज, मड़ियांव, रजनीखंड व रश्मिखंड में एक-एक मरीज मिले हैं। केजीएमयू, पीजीआई और कमांड अस्पताल में एक-एक स्टॉफ नर्स और काकोरी सीएचसी का एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। ये इलाके अब कंटेनमेंट जोन सेक्टर-जी एलडीए कॉलोनी आशियाना, पलटन छावनी मड़ियांव, मौलवीगंज, इंदिरानगर सेक्टर सी-2031, सेक्टर 16 व 17, राजीव नगर तेलीबाग, ट्रिनिटी स्क्वायर महानगर, ब्लंट स्क्वायर मवैया, डीएवी इंटर कॉलेज नाका, मशकगंज, गौतमपल्ली आलमबाग, एडीए कॉलोनी कानपुर रोड, एलडीए कॉलेनी डी-1 आशियाना, इंदिरानगर बी-5, कल्याणपुर बी-175, आशा अपार्टमेंट महानगर, कसमंडी मलिहाबाद, रजनी खंड आशियाना, शारदानगर बंगलाबाजार, एल्डिको कॉलोनी रायबरेली रोड, कृष्णा पल्ली आलमबाग। 43 मरीज डिस्चार्ज शहर के अस्पतालों में भर्ती 43 कोरोना संक्रमित बुधवार को ठीक हो गए। इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें केजीएमयू से 2, एलबीआरएन हॉस्पिटल से 23 और ईएसआई हास्पिटल से 18 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन सभी को अगले 14 दिन होम क्वारंटीन रहने को कहा गया है। 516 के सैंपल लिए सीएमओ टीम ने बुधवार को संक्रमितों के संपर्क में आए 516 लोगों के सैंपल लिए। ये सभी सैंपल केजीएमयू भेजे गए हैं। वहीं, सीएमओ टीम ने अमरूदही बाग, सुजानपुरा, एलडीए कॉलोनी गीतापल्ली, नटखेड़ा और बिल्लावा में 3215 घरों में लोगों की स्क्रीनिंग की।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2VdwRVm

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here