कार्यकर्ताओं को फिल्म छपाक दिखाएंगे अखिलेश यादव - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Friday, January 10, 2020

कार्यकर्ताओं को फिल्म छपाक दिखाएंगे अखिलेश यादव

लखनऊ फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद उनकी फिल्म 'छपाक' को लेकर विरोध और समर्थन की राजनीति में समाजवादी पार्टी (एसपी) भी कूद पड़ी है। शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होने पर एसपी अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ के सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाएगी। इसके लिए एसपी ने पूरा हॉल बुक कर लिया है। एसपी अध्यक्ष के निर्देश के बाद पार्टी ने गोमतीनगर स्थित वेव सिनेमा हॉल में एक ऑडी बुक की है। बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक ऐसिड विक्टिम महिला के संघर्ष की कहानी है। इस संघर्ष के तार राजधानी के गोमती नगर स्थित 'शीरोज' कैफे से भी जुड़े हैं। बीते दिनों जेएनयू हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण काले कपड़े पहनकर कैंपस गई थी और छात्रों का समर्थन किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर समर्थन के साथ-साथ दीपिका का विरोध भी हुआ और सोशल मीडिया पर बायकॉट छपाक ट्रेंड होने लगा। पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने जारी किया पोस्टर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के विरोध-समर्थन की हवा के बीच प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र तिवारी ने भी इसके समर्थन में पोस्टर जारी किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो महिलाओं का सम्मान करते हैं उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं उन्हें यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/39OpOZ0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here