मुंबई: बप्‍पा के स्‍वागत में चमकीं सड़कें, भरे गड्ढे - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Wednesday, August 28, 2019

मुंबई: बप्‍पा के स्‍वागत में चमकीं सड़कें, भरे गड्ढे

मुंबई गणपति बप्पा के आगमन से पहले शहर की सड़कों के गड्ढों को भरने में जुट गई है। कॉन्क्रीट की सड़कों पर भी कई स्थानों पर गड्ढे हैं। मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल के आदेश के बाद से इस काम में तेजी आ गई है। मनपा प्रशासन का कहना है कि अगस्त के आखिर तक गड्ढों को भर दिया जाएगा। शहर के बीच बसे लगभग सभी गांवों व उनके आस-पास की सड़कों पर अधिक गड्ढे हैं। इसे लेकर इन परिसर में रहने वाले लोगों में मनपा के प्रति आक्रोश है। हालांकि मनपा प्रशासन यहां के भी गड्ढों को पूरी तरह से भरने में जुटी है। विसर्जन घाटों की मरम्मत गड्ढों को भरने के साथ ही मनपा क्षेत्र के सभी 23 विसर्जन घाटों की मरम्मत का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। ये विसर्जन घाट तालाबों और समुद्री खाड़ी से जुड़े हुए हैं। हालांकि इनमें से कई विसर्जन घाट बिलकुल ठीक स्थिति में हैं। 23 विसर्जन घाटों में से 14 तालाबों में इको फ्रेंडली इटालियन गैबियन पद्धति की दीवार का घेरा है। इन सभी विसर्जन स्थलों पर हर जरूरी काम समय से पूरा करने में मनपा जुटी है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2NAe0kp

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here