
झारखंड के जामताड़ा नगर भवन में पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य के सौजन्य से एक दिवसीय वाहा नृत्य महोत्सव आयोजित हुआ, आयोजन सहायक निदेशक संस्कृति दुमका के निगरानी में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें की वाहा नृत्य में एक महिला प्रकृति गीत गाती हैं, जिस पर पुरूष मांदर बजाते हैं, इसमें बड़ी संख्या में मानव चैन बनाई जाती है, जहां महिला कदम से कदम मिलाकर कर नृत्य करती हैं, साथ ही कार्यक्रम में मांदर के थाप, गीत की मधुर स्वरलहरी पर बेहतर करने वाले दल को सम्मानित किया जाता है, आयोजन में कोई बाधा नहीं आए इसके लिए पहले सोहराय पुजा नायकी कराते हैं, जिसमें महिला पुरुष सभी भाग लेते हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2RstBVI
No comments:
Post a Comment