
झारखंड के धनबाद में लोगो ने नव वर्ष का स्वागत शानदार तरीके से किया. जहां लोगों ने होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में लज़ीज व्यंजन के साथ जश्न का आनंद उठाया. वहीं शहर के यूनियन क्लब में बॉलीवुड सिंगर और टेलीविजन सितारों ने अपने गीत संगीत व नृत्य के जादू से लोगों को खूब झुमाया. कार्यक्रम में मशहूर टीवी कलाकार सारा खान और रजिया सुल्तान और पंखुड़ी अवस्थी ने लेजर शो के बीच अपनी दिल कश अदाओं से दर्शकों का मन मोह लिया. इसी कार्यक्रम में उक्रेन से आई बेली डांसरो ने भी अपने नृत्य से देर रात पार्टी का आनंद दोगुना कर दिया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2GMHU3m
No comments:
Post a Comment