संजय दत्‍त बोले- किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Tuesday, August 27, 2019

संजय दत्‍त बोले- किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा

मुंबई बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने महाराष्ट्र के मंत्री महादेव जानकर के उस दावे को सोमवार को खारिज कर दिया कि वह जल्द ही राजनीति में उतरेंगे। रविवार को राज्य के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने घोषणा की थी कि संजय दत्त आगामी 25 सितंबर को उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष () में शामिल होंगे। दत्त ने मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘मैं किसी भी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहा। जानकर मेरे प्रिय मित्र और भाई हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’ महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी आरएसपी के संस्थापक जानकर ने कहा था कि वह पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म उद्योग का सहारा लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था, ‘हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत अभिनेता संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होने जा रहे हैं।’ संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2zmzo4p

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here