लखनऊ में होगा 2,040 करोड़ रुपये का निवेश - Daily News Update

Get daily updated news of cricket, sports, science, technology, state, education. Be updated and be aware.

Breaking

Sunday, July 28, 2019

लखनऊ में होगा 2,040 करोड़ रुपये का निवेश

लखनऊ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के जरिए लखनऊ में 2,040.91 करोड़ रुपये का होगा साथ ही जिले में 11 औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। केंद्रीय गृहमंत्री रविवार को कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिससे राजधानी में करीब 1,970 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह जानकारी शनिवार को डीएम कौशलराज शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि पहली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिले में सात इकाइयों का शिलान्यास किया गया था, जिससे 1,417 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश और 5,240 लोगों को रोजगार मिला था। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में यूपी को बनाने और में देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले खड़ा करने की बुनियाद रखी जाएगी। इसमें अलग-अलग सेक्टरों की 64,860 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जिससे प्रदेश में करीब 2 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जीबीसी-2 में कई बड़ी कंपनियां टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट्स की मौजूदगी में यूपी में परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी। सेरेमनी में सबसे ज्यादा निवेश आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में होगा। इसमें 33 कंपनियां 18,981 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। 9 उद्योगपति करेंगे संबोधित जीबीसी-2 में देश के टॉप-9 उद्योगपति अपने निवेश योजनाओं के बारे में बताएंगे। इनमें अडाणी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम अडाणी, पेप्सिको इंडिया के सीईओ ऐंड प्रेजिडेंट अहमद अल शेख, आईटीसी के सीईओ संजीव पुरी, एचसीएल चेयरमैन शिव नाडर, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, सैमसंग इंडिया के सीईओ ऐंड प्रेजिडेंट एस सी हॉन्ग, टॉरंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता, मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन और फिक्की के प्रेजिडेंट संदीप सोमानी संबोधित करेंगे।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2ZhP1oY

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here